हरिद्वार। ज्वालापुर के कस्साबान मोहल्ले में हाइकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए घर पर ही पशु वध करने वालों के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई कर रहा है।
पशु कटान की सूचना पर नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने कस्साबान मोहल्ले में छापेमारी की। छापेमारी से मीट बाजार में हड़कंप मच गया। छापेमारी में एक दुकान से मीट बरामद हुआ। मीट दुकानदार बिलाल बिना लाइसेंस के मीट बेचता हुआ पाया गया। आरोपी दुकानदार बिलाल का लाइसेंस एक बार पहले भी निरस्त किया जा चुका है।
नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने बताया कि बिलाल से जब पूछताछ की गई तो उसने 2 तारीख की स्लॉटर हाउस की एक पर्ची दिखाई। उसके पास आज के बरामद मीट की कोई पर्ची नहीं थी। इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपी बिलाल के खिलाफ नगर निगम के एक्ट के अनुसार चालान कर दिया गया है। जय भारत सिंह ने बताया कि दो सप्ताह पहले भी नियमों के विपरीत कस्साबान मोहल्ले में एक मीट दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। उन्होंने कहा कि नियमों के खिलाफ किसी भी दुकानदार को पशु कटान नहीं करने दिया जाएगा। जो भी ऐसा काम करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिना लाइसेंस पशु कटान पर नगर आयुक्त ने की छापेमारी


