हरिद्वार। चैकिंग के दौरान रानीपुर पुलिस ने चाकू के साथ दो ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनकी निशानदेही पर चोरी की 03 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमन नगर बंदा नंबर 7 के पास पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोका । तलाशी लेने पर उनके पास से दो नाजायज चाकू बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह जिस मोटरसाईकिल पर आ रहे थे, वह उन्होंने सिडकुल थाना क्षेत्र से चोरी की है,इसके अलावा दो अन्य मोटरसाइकिल उन्होंने सुमन नगर क्षेत्र से चुराई हैं।
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम आखिर पुत्र जाहिद (28 वर्ष) निवासी ग्राम गढ़ कोतवाली रानीपुर हरिद्वार व अली नवाज उर्फ माज पुत्र मोहम्मद सत्तार (33 वर्ष) निवासी उपरोक्त बताए। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने तीनों मोटरसाईकिल को बरामद कर अभियुक्तों के खिलाफ धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया है।


