रिश्तों के माथे पर कलंक लगाते हुए एक व्यक्ति ने अपने ही छोटे भाई की पत्नी को हवस का शिकार बना डाला। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जेठ के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। मामला पिथौरागढ़ जिले का है।
जानकारी के मुताबिक जिले के ग्राम मढ़सौन, सौनपट्टी निवासी एक महिला ने थाना जाजरदेवल में तहरीर देकर बताया कि 13 जुलाई को उसके जेठ ने उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। मामले में शिकायत करने पर आरोपी ने पीडि़ता को जान से मारने की धमकी भी दी। इस सम्बन्ध में पीडि़ता ने घटना की जानकारी अपने मायके पक्ष को दी। वहीं, जब मायके पक्ष ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने उनको भी जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की और आरोपी जेठ को सौनपट्टी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।


