पुलिस से बचने को बदल रहा था ठिकाना
हरिद्वार। अपनी ही बेटी से बलात्कार कर फरार हुआ कलयुगी बाप आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। दुष्कर्मी पिता को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलौर थाना क्षेत्र के ग्राम लहबोली में बीते दिनों समीर पुत्र इनाम ने अपनी ही बेटी से बलात्कार जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पीडि़ता की ओर से पुलिस में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी,किन्तु आरोपी इतना शातिर किस्म का था कि पुलिस से आंख मिचौली करते हुए लगातार अपना ठिकाना बादल रहा था।
बीते कल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी समीर को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ पहले से ही आईपीसी की धारा 376 मेे मुकदमा दर्ज है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया,जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।