अन्तरराष्ट्रीय।
अक्सर उड़न तश्तरियों पर बैठकर परग्रही प्राणियों यानि एलियंस के धरती पर आने की खबरें सामने आती रहती है। कई वैज्ञानिकों ने इनके होने के कई बार दावे भी किए है। अब ऐसा ही एक मामला अमेरिका के लास वेगास से सामने आया है,जहा एक स्थानीय नागरिक ने यूएफओ के उतरने का दावा करते हुए पुलिस को सूचित किया है।
न्यूजवीक में छपी एक खबर के मुताबिक,अमेरिका के लास वेगास शहर में रहने वाले एक परिवार में अपने घर के पीछे एलियन (aliens) देखे जाने का दावा किया है। बताया कि उसने देखा, वह 8 से 10 फीट लंबे थे। जिसके बाद मामले में पुलिस को भी जांच करनी पड़ी। परिवार का कहना है कि पहले आसमान में तेज धमाके के साथ एक हरी रंग की रोशनी देखी। ऐसा लगा मानो आकाश से नीचे कुछ गिरा हो। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार तेज रोशनी के साथ धरती से कुछ टकराया, ऐसे लगा मानो बिजली गिरी या कोई एनर्जी आई हो।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने अपने घर के उत्तर- पश्चिमी मेे दो आकृतियों को चलते हुए देखा। वे 8 से 10 फीट लंबे थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास बड़ी चमकदार आंखें और बड़े मुंह हैं।
इंसान नहीं लग रहे थे
कॉल करने वाले ने एक डिस्पैचर से कहा, “इसके बगल में एक 8 फुट का व्यक्ति है और एक अन्य अंदर है और इसकी बड़ी आंखें हैं और यह हमें देख रहा है और यह अभी भी वहीं है।” फोन करने वाले ने कहा, मैं भगवान की कसम खाकर कहता हूं कि यह कोई मजाक नहीं है, यह वास्तव में है। हम बहुत डरे हुए महसूस कर रहे हैं।”वे बहुत बड़े हैं। वे हमें एलियंस की तरह दिखते हैं। उनकी बड़ी आंखें और बड़ा मुंह है जो दिखने में इंसान नहीं लग रहे थे।