बड़ौदा धर्मशाला का अवैध निर्माण सील, शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई

हरिद्वार। हरिद्वार के विष्णुघाट पर बड़ौदा वाली धर्मशाला के विवादित निर्माण को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया।निर्माण को लेकर तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। प्राधिकरण ने सभी तकनीकी औपचारिकताएं पूर्ण कर बुधवार को धर्मशाला के समस्त नवनिर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की।
धर्मशाला में लंबे समय से मरम्मत की अनुमति लेकर नवनिर्माण कराया जा रहा था।अबतक धर्मशाला को ध्वस्त कर अस्सी फीसदी से भी अधिक काम कराया जा चुका था।क्योंकि पुरानी धर्मशाला तोड़कर उसके स्थान पर ऊंचा व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था, इसलिए आसपास के निवासियों में भी इसको लेकर आक्रोश था। लोगों की शिकायतों के बाद सचिव हविप्रा हरवीर सिंह ने स्वयं प्रश्नगत निर्माण का निरीक्षण किया था।
जिसके दौरान धर्मशाला को ध्वस्त कर व्यावसायिक नवनिर्माण होना पाया गया था।जिसके बाद 23 फरवरी को निर्माण के आदेश पारित करते हुए निर्माण को सील कर दिया गया। सीलिंग आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि भवन स्वामी न तो सील को ध्वस्त करेगा न ही किसी के द्वारा ऐसा होने देगा। अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *