हरिद्वार। श्री हंस गौवत्स धाम श्यामपुर कांगड़ी में हंस दास महाराज की 19वीं पुण तिथि गुरुवार को श्रद्धापूर्वक मनायी जाएगी। पुण्य तिथि कार्यक्रम का शुभारम्भ आज यज्ञ के साथ हुआ।
आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज ने बताया कि गुरुवार को यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। उन्होंने सभी से इस अवसर पर उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की।’आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज ने बताया कि गुरुवार को यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। उन्होंने सभी से इस अवसर पर उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की।


