हरिद्वार। स्नान के दौरान तीन पर्यटक गंगा में डूब गए। जबकि एसडीआरएफ की टीम ने पांच पर्यटकों को गंगा में डूबने से बचाया। गंगा में बहे तीनों पर्यटकों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक योगनगरी ऋषिकेश के ब्रह्मपुरी, त्रिवेणी घाट व चीला नहर में पर्यटक बह गए। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी इलाके में राम तपस्थली आश्रम में नागपुर से 10 पर्यटेों का दल घूमने के लिए आया था। जो गंगा में स्नान के लिए उतरे। जिसमें से शेखर बारस्कर उम्र 42 वर्ष स्नान के दौरान गंगा मंे बह गया। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया।
उधर त्रिवेणी घाट के पास दिल्ली से आए 5 पर्यटकों के दल के गंगा में नहाने के दौरान दल में शामिल शिवम् उम्र 20 वर्ष गंगा की लहरों में बह गया। वहीं दूसरी ओर चीला शक्ति नहर में भी नहाने के दौरान दो युवक डूब गए, जिसमें से एक को स्थानीय लोगों ने सकुशल बचा लिया, जबकि दूसरे का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। गंगा में डूबे तीनों पर्यटकों की तलाश की जा रही है।