रविवार को एक मोटरसाइकिल के गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्याना चट्टी के पास रानाचट्टी निवासी सोहन सिंह चौहान उम्रं 40 वर्ष पुत्र नत्थी सिंह व कुणसाला निवासी कुलदीप राणा उम्र 35 वर्ष पुत्र मनमोहन सिंह राणा चट्टी से बड़कोट की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे थे, स्याना चट्टी के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ के जवानो ने दोनों युवकों को गहरी खाई से रेस्क्यू कर सड़क मार्ग तक पहुंचाया, जहां से एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। गंभीर घायल कुलदीप सिंह ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया, जबकि सोहन सिंह की बड़कोट से आगे हायर सेंटर ले जाते समय मौत हो गई। यमुनोत्री क्षेत्र के दो युवकों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल हैं। क्षेत्र में हुई इस दर्दनाक घटना पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत, क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्रीमती सरोज पंवार, अरविन्द रावत, सहित राजनितिक व सामाजिक संघठनो से जुड़े लोगों ने गहरा दुःख जताया है।