हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सत्याग्रह हस्ताक्षर अभियान के तीसरे चरण के बाद जिलाधिकारी को पर्यटन से जुड़े व्यापारी की पीड़ा के हस्ताक्षर का रजिस्ट्रर सौंपा। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री तक इस दर्द को पहुंचाने की मांग के साथ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। सुनील सेठी ने जिलाधिकारी से मांग कि की वह राज्य सरकार को हरिद्वार के पर्यटन चार धाम यात्रा पर आश्रित हर छोटे-बड़े व्यापारियों का दर्द बताए। चार धाम यात्रा शुरू न हो पाने और कोई आर्थिक मदद नहीं मिल पाने की वजह से व्यापारी टूट चुका है। घर का पालन पोषण करने में वो असमर्थ है। आगे स्तिथि ओर नाजुक होती जा रही है। सरकार या तो यात्रा शुरू करे या आर्थिक मदद के रूप में मासिक भत्ते की घोषणा करें। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया एवं मह्यमन्त्री नाथीराम सैनी ने कहा कि लगातार पर्यटन से जुड़े हर व्यापारी से मिलकर उनकी स्थिति देख रहे हैं। आर्थिक रूप से टूट चुका व्यापारी परेशान है। बिजली-पानी के बिल, बच्चों की फीस देने को अब कोई गुंजाइश नहीं बची। उन्होंने कहाकि अब आगे की स्तिथि भयावह होती नजर आ रही है, इसलिए सरकार को अब मदद के लिए आगे आना चाहिए अन्यथा जनता का भरोसा सरकार से उठ जाएगा। सेठी ने कहा कि अभी आगे भी संघर्ष जारी रहेगा। पर्यटन से जुड़े व्यापारी की आर्थिक मदद की मांग को लेकर शहर की अन्य संस्थाओं से सहयोग मांगते हुए सरकार को जगाने का प्रयास अगले चरण में जारी रहेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुकेश कुच्छल, पंकज माटा, राकेश सुखीजा उपस्तिथ रहे।