हरिद्वार। कुंभ मेले का आगाज संतों द्वारा हो गया है। जबकि सरकार द्वारा 1 अप्रैल को कुंभ का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। कुंभ में स्नान व अन्य धार्मिक कार्यों के लिए संन्यासियों का हरिद्वार आगमन शुरू हो गया है। इसी के साथ धार्मिक क्रिया कलाप भी आरम्भ हो चुके हैं। कुंभ मेले में सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र नागा साधु रहते हैं। आज इसी कड़ी में निरंजनी अखाड़े के प्रांगण में पहुंचे नागा सन्यासियों का अखाडे के सचिव श्रभ्महंत रविन्द्र पुरी व अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। नागा साधुओं ने अखाड़े में कन्या पूजन किया। जिसके साथ धार्मिक कृत्य आरम्भ हो गए। निरंजनी अखाड़े की धर्मध्वजा 28 फरवरी को स्थापित की जाएगी। जबकि पेशवाई 3 फरवरी को एसएमजेएन पीजी कालेज से निलेगी।