हरिद्वार। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में शादी से इंकार करने के मामले में पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह के मुताबिक यूपी के बिजनौर के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने 28 अप्रैल को तहरीर देकर बताया कि उसके गांव निवासी एक युवक लक्सर के एक अस्पताल में कर्मचारी है। वह भी लक्सर में कार्य करती है। उसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया, साथ ही शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। बताया कि जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया।
युवती ने जब उस पर शादी के लिए दबाव बनाया जो वह बहानेबाजी करने लगा और उसे टालता रहा। इसके बाद उसने शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज कर जांच की और जांच के बाद आरोपित युवक को बिजनौर जनपद स्थित उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


