न्यायिक जांच के साथ सीएम से की इस्तीफे की मांग
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग घोटाले को लेकर मुखर है। इसी मुद्दे पर आप ने चन्द्राचार्य चैक से देवपुरा चैक तक पैदल मार्च निकाला। इस अवसर पर आप प्रदेश उपाद्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहाकि घोटाले में न केवल देश बल्कि विदेशों में भी भारत की साख को बट्टा लगा है। भाजपा सरकार के राज में अधिकारियों और उनके नेताओं की भूमिका साफ तौर पर इस घोटाले में सामने आ रही है। आप नेता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहाकि इतने बड़े घोटाले पर न्यायिक जांच होनी चाहिए। जिसकी अध्यक्षता किसी सीटिंग जज द्वारा होनी चाहिए, ताकि जांच जल्दी और बिना किसी दबाव के हो। मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहाकि बीजेपी की सरकार में उनके अपने लोग इस आपदा में भी अवसर ढूंढ रहे हैं। इनका केवल चेहरा बदला है चरित्र नहीं। सरकार पूरी तरह घोटालों में डूबी है, लेकिन अब इनके पाप का घड़ा भर चुका है।
जिला सचिव अनिल सती ने कहा की कोरोना महामारी से निपटने में सरकार नाकाम रही है। बीजेपी सरकार ने एक तरफ जनता के सामने झूठे आंकड़े रखकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की। वहीं दूसरी तरफ इनके अधिकारी और नेताओं ने मिलकर इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया जिसका प्रमाण एसडीसी फाउंडेशन से मिलता है जो शुरू से हरिद्वार आंकड़ों पर सरकार पर सवाल उठा रही थी। एसडीसी फाउंडेशन ने 1 से 30 अप्रैल के बीच पूरे प्रदेश में हुए कोरोना टेस्टों का विश्लेषण किया जिनमें हरिद्वार में 600291 जांच में 17335 मामले पॉजिटिव आए। जबकि इस दौरान अन्य 12 जिलों में कुल 442432 टेस्ट हुए जिनमें 62775 मामले पॉजिटिव आए। आंकड़े साफ तौर पर हरिद्वार में टेस्ट के नाम पर बड़े घोटाले की और इशारा कर रहे हैं।
पैदल मार्च में ओपी मिश्रा, अनिल सती, हेमा भण्डारी, नवीन मारिया, महक सिंह सैनी, तनुज शर्मा, अर्जून सिंह, देवेंद्र सिंह कठैत मीडिया प्रभारी, शिशुपाल सिंह नेगी, यशपाल सिंह चैहान, अम्बरीष गिरी, संजू नारंग, राकेश यादव, गीता देवी, पवन धीमान, ब्रह्म सिंह धीमान, सुनील मित्तल, अमरीश गिरी ,अमित चैधरी, पवन ठाकुर, फिरोज, सुजीत गुप्ता, ऋतु सिंह, महावीर, नवीन चंचल, प्रशांत राय, पवन कुमार ,संजू नारंग, यशपाल चैहान आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।