आइपीएल में सट्टा लगाते छह गिरफ्तार करीब 8 लाख बरामद

सनराइजर हैदराबाद व पंजाब किंग्स आइपीएल मैच में सट्टा लगाते तीन मुख्य बुकी सहित छह लोगों को देहरादून की थाना रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गिरफ्तार इरशाद खान, सलीम व आसिफ तीनों पार्टनर के रूप में सट्टे बुके का काम करते हैं। तीनों बुकी के ऊपर इनके बॉस काम करते हैं। तीनों स्टोरियों की ओर से पार्टनरशिप में गो एक्सचेंज नामक अवैध ऐप पर अपना ऑनलाइन अकाउंट खोला गया है। वह अपने बॉस से 22 हजार रुपये के एक लाख पॉइंट खरीदते हैं और उन पॉइंट के द्वारा अलग-अलग छोटे-छोटे स्टीरियों से सट्टा खिलाते हैं।

तीनों सट्टेबाज अपनी आइडी से गो एक्सचेंज का लिंक देकर अन्य लोगों से आइडी पासवर्ड बनाते हैं, उसके बाद अपने पॉइंट्स उनको बेचते हैं। आरोपियों से सात लाख 65 हजार रुपये बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान इरशाद खान निवासी भगत सिंह कॉलोनी रायपुर, सलीम निवासी इंद्र रोड, आसिफ निवासी इन्द्र रोड डालनवाला, शोएब निवासी भगत सिंह कॉलोनी, वसीम निवासी अधोईवावाला और योगेश वर्मा निवासी चंदन नगर के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *