नशे की लत को छुड़ाने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 19 लड़के बीती देर रात सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार हो गए। नशा मुक्ति केंद्र संचालक की ओर से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। फरार लड़कों में कुछ पर अपराधिक मुकदमें भी दर्ज बताए जा रहे हैं। पुलिस फरार लडकों की तलाश में जुटी है। घटना रात देहरादून के मुखानी क्षेत्र स्थित नशा मुक्ति केंद्र की है।
जानकारी के मुताबिक मुखानी के कमालुवागांजा मार्ग स्थित साईंकृपा फाउंडेशन की ओर से संचालित नशा मुक्ति केंद्र में 39 लड़के रह रहे हैं। देर रात 19 लड़कों ने स्टोर में पहुंचकर स्टोर कीपर महेश से मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वहां रखे गैस सिलेंडर से कमरे की खिड़की तोड़ी और वहां से फरार हो गए।
नशा मुक्ति केंद्र संचालक दुष्यंत के मुताबिक उस समय सुरक्षा गार्ड भी वहां मौजूद नहीं थे। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल मुखानी थाने को घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि फरार 19 लड़कों में से 4 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी बालिक हैं। मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि फरार लड़कों की तलाश की जा रही है।