DGP अशोक कुमार व IG संजय गुंज्याल को सम्मानित किया

हरिद्वार। कुंभकाल एवं कोरोना दौरान उत्तराखंड पुलिस द्वारा शुरू किए गए मिशन हौसला अभियान के अंतर्गत किए गए सेवा कार्यों एवं उत्तम कानून व्यवस्था में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड पुलिस को प्रथम स्थान मिलने पर आज राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति एवं होटल एसोसिएशन हरिद्वार के पदाधिकारियों ने देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय पर जाकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल को स्मृति चिन्ह एवं पगड़ी व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा कोरोना महामारी में सम्पूर्ण उत्तराखंड में होने वाली कुल मृत्यु का लगभग 12 फीसदी मृतकों का अंतिम संस्कार उत्तराखंड पुलिस द्वारा कराया गया है, जो कि पुलिस के समाज के प्रति संवेदनशील चेहरे को परिभाषित करता है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में हरिद्वार के व्यापारियों, होटल मालिकों और धर्मशाला प्रबंधकों द्वारा जो सेवा कार्य किए गए हैं व पुलिस को सहयोग किया गया है उसकी वे सराहना करते हैं।
पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने कहाकि हरिद्वार की जनता ने पूरे कुंभ काल में पुलिस और तीर्थयात्रियों के बीच एक सेतु का काम किया है। प्रशासन का लगातार सहयोग किया है जिसको वे कभी नहीं भूलेंगे। प्रतिनिधिमंडल द्वारा दोनों अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़, हरिद्वार होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित आशुतोष शर्मा, हरिद्वार नागरिक मंच के जगदीश लाल पाहवा, धर्मशाला समिति के महामंत्री विकास तिवारी, कोषाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, भूषण ननकानी, भारत भूषण शर्मा, संजीव त्यागी, रमेश मिड्डा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *