हरिद्वार। भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम मोहितपुर के ग्रामीणों ने राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मुलाकात कर तालाब पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।
प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को बताया की गांव मोहितुपुर में गुली तालाब सरकारी दस्तावेजों में लगभग 09 बीघे का हैं, किन्तु कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जों के चलते तालाब सिमटकर लगभग 03 बीघे का रह गया है। जबकि गांव के एक बड़े क्षेत्र का पानी उक्त तालाब में जाता है। उन्होंने कहाकि तालाब का क्षेत्रफल कम होने के कारण बरसात का पानी गलियों में भर गया हैं। क्योंकि तालाब के पानी की निकासी को अन्य स्थान के लिये कोई नाला भी नहीं बना हुआ है। पूर्व में भी खण्ड विकास अधिकारी से लेकर उप जिलाधिकारी तक ग्रामीणों द्वारा प्रार्थना पत्र दिए गए, किन्तु कोई कार्यवाही न होने के चलते ग्रामीण परेशान है। इसी समस्या के निस्तारण की मांग को लेकर कुछ ग्रामीण समाजसेवी राजकिशोर वर्मा के नेतृत्व में स्वामी यतीश्वरानंद से उनके कैम्प कार्यालय वेद मन्दिर हरिद्वार में मिले और समस्याओ से अवगत कराया। राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी भगवानपुर को फोन कर कार्यवाही के निर्देश दिए एवं उपजिलाधिकारी के नाम पत्र प्रेषित किया। प्रतिनिधि मंडल में शाकिर अली, सुधीर कश्यप, नौशाद, वसीम, पुराण कश्यप, गफ्फार, फुरकान शामिल रहे।

समस्याओं को लेकर स्वामी यतीश्वरानंद से मिला ग्रामीणों को प्रतिनिधिमण्डल


