हरिद्वार। रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को अपने यहां बैठाकर शराब पिलाने के मामले में कनखल पुलिस ने अलग अलग स्थानों के तीन रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की है।
पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के कई रेस्टोरेंट, ढाबों व होटलों में खुलेआम अपने ग्राहकों को शराब परोसी जा रही है। सूचना पर कनखल थाना पुलिस ने द विलेज रेस्टोरेंट में छापेमारी कर वहां के संचालक शिव कुमार पुत्र रिशिपाल निवासी पंजनहेड़ी थाना कनखल के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की, इसके बाद टीम ने अमृतसरी रेस्टोरेंट पर छापा मारा, यहां भी ग्राहकों को शराब पिलाई जा रही थी, जिस पर टीम ने रेस्टोरेंट्स संचालक दीपक पुत्र सोहनलाल निवासी जगजीतपुर के खिलाफ भी कार्यवाही की।
आखिर में पुलिस टीम गुनसोला रेस्टोरेंट के संचालक अजय पुत्र समन सिंह निवासी पीपल डाली टिहरी गढ़वाल हाल निवासी जगजीतपुर थाना कनखल के खिलाफ भी उक्त कार्यवाही की गई।


