हरिद्वार। बीएचईएल के फाउंड्री गेट में सुबह पांच हथियारबंद आतंकवादी घुस आए। जैसे ही वहां मौजूद सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने आतंकियों को रोकना चाहा तो आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया। तभी सीआईएसएफ के जवानों की ओर से भी जबरदस्त जवाबी फायरिंग की गई। क्रॉस फायरिंग में तीन सीआईएसएफ कर्मियों को गोली लगी, जबकि दो आतंकवादियों ढेर हो गए।
बता दें कि यह सब कार्यवाही पुलिस की ओर से भेल संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए मॉक ड्रिल का हिस्सा थी। जिसमें यह सब देख गया कि यदि भविष्य में इस तरह की कोई घटना होती है तो उसके लिए सुरक्षा जवान व सुरक्षा प्रणाली कितनी मजबूत है। बताते चलें कि समय-समय पर इस तरह के मॉक ड्रिल पुलिस विभाग की ओर से किया जाते रहते हैं।