हरिद्वार। वार्ड नंबर 4 व 5 में स्थित रामगढ़ में सड़क निर्माण का उद्घाटन करने पहुंचे स्थानीय विधायक मदन कौशिक को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। वार्ड 4 के पार्षद महावीर वशिष्ठ को उद्घाटन अवसर पर न बुलाने को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेसी उद्घाटन स्थल पहुंच गए और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के सामने अपना विरोध दर्ज किया। विरोध प्रदर्शन के अवसर पर वार्ड नं0 4 के पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहाकि रामगढ़ जिसका अधिकतर क्षेत्र वार्ड नंबर 4 में आता है। यहां की समस्याओं को कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन आज जल्दबाजी में श्रेय लेने के लिए सड़क का उद्घाटन रखा गया। जिसकी सूचना पार्षद को नहीं दी गई। जिससे वार्ड में उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की। ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि शहर में होने वाले किसी भी विकास कार्य में न तो मेयर को सूचना दी जाती है और न ही स्थानीय पार्षद को। केवल स्वंय श्रेय लेने की भाजपाईयों में होड़ मची हुई है। इसलिए स्थानीय पार्षद ने वार्ड के लोगों को साथ लेकर इसका विरोध किया है।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में महिला प्रदेश सचिव मिथिलेश गिल, राजेंद्र कुमार शर्मा, नीलम शर्मा, अनुज गुप्ता, गणेश दत्त, प्रशांत शर्मा, कुमारी अनु, शुभम जोशी, शिवम गिरी, इंद्र कुमार गॉड, पार्वती देवी रतूड़ी, भूषण ध्यानी, भगवती ध्यानी आदि उपस्थित थे।