यूथ कांग्रेस ने दिल्ली से लाकर 500 मृतकों की अस्थियां गंगा में की विसर्जित

हरिद्वार। कोरोना काल में अपनी जान गंवा चुके ऐसे लोग जिनका न तो मरने के बाद सही से अंतिम संस्कार किया गया और न ही गंगा में अस्थियों को विसर्जित किया गया। ऐसे में उन लावारिस कोरोना मृतकों की आत्मा की शांति के लिए यूथ कांग्रेस आगे आई। आज हरकी पैड़ी में दिल्ली से लाए गए 500 कोरोना मृतकों की अस्थियां को यूथ कांग्रेस ने पूरे विधि-विधान से गंगा में विसर्जित किया।
कोरोना काल में भारतीय यूथ कांग्रेस लोगों की सहायता में लगी है। कोरोना काल में सैंकड़ों कोरोना मृतकों का दिल्ली में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंतिम संस्कार किया था। आज ऐसे ही 500 लोगों की अस्थियां हरकी मां गंगा में विसर्जित करने के लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हरकी पैड़ी पहुंचे। तीर्थ पुरोहितों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन मृतकों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की। भारतीय यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी गौरव कौशिक ने कहा कि वह अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास भद्रावती वेंकट के नेतृत्व में दिल्ली से यह अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कई परिवार अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार करने से वंचित रह गए। कई लोग इस दौरान सामान्य रूप से भी अपने परिजनों का अंतिम संस्कार नहीं कर सके। ऐसे में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन लोगों का अंतिम संस्कार कराया। उन्होंने कहा कि हम 500 लोगों की अस्थियां लेकर हरकी पैड़ी पहुंचे हैं, जिससे इन मृतकों की आत्माओं को शांति मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *