हरिद्वार। हरिद्वार-दिल्ली राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन घायलों का रूड़की अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि एक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया है। सभी लोग नेपाल के सिन्धुली जिले की रहने वाले हैं और सभी हरिद्वार घूमने आए थे। बुधवार को सभी हरिद्वार से कार द्वारा दिल्ली जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में रूड़की के समीप मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझौली पीरपुरा अंडरपास पर उनकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोग कार में बुरी तरह से फंसे हुए थे। आसपास के लोगों ने बामुश्किल सभी को कार से बाहर निकाला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को मंगलौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तीन अन्य घायलों को 108 की मदद से रूड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां एक वृद्ध व्यक्ति और कार चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला लीला कुमारी बस्नेत को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस को एक घायल महिला के पास से नेपाली नागरिकता का प्रमाणपत्र मिला है। जिसके आधार पर परिजनों से सम्पर्क साधने का पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।