द्वादश ज्यातिर्लिंग में से एक भगवान केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को खोले जाएंगे। महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा केदार की शीतकालीन गद्दी ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में बाबा के धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई।
बदरी-केदार मंदिर समिति की ओर से जारी डोली प्रस्थान कार्यक्रम के मुताबिक ऊखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार की डोली 21 अप्रैल को प्रस्थान करेगी। 22 अप्रैल को डोली फाटा पहुंचेगी। 22 को डोली फाटा में विश्राम करेगी। 23 अप्रैल को बाबा केदारनाथ की डोली गौरीकुंड पहुुंचेगी तथा वहीं रात्रि विश्राम के बाद 24 अप्रैल को गौरीकुंड से रवाना होगी। इसी दिन शाम को डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 25 अप्रैल की सुबह बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए विधि विधान के साथ मेष लग्न में सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोले जाएंगे।