हरिद्वार। कोरोना कफ्र्यू के दौरान प्रदर्शन करने पर व्यापारियों पर मुकद्में दर्ज किए जाने से गुस्साए व्यापारियों ने इसके लिए सत्ता पक्ष को जिम्मेदार बताते हुए निंदा की। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा ने कहा कि जो भी व्यापरि हित में जनहित में आवाज उठाएगा उसकी आवाज को दबाने के लिए सरकार ऐसा कार्य कर रही है। जिसका हम विरोध करते हैं। सत्ता पक्ष व्यापार मंडल द्वारा लगातार कोविड कर्फ्यू का उलंघन कर कभी ताली थाली, कभी चाबियां, कभी घाटों पर बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग व चार बजे कोविड कर्फ्यू का उलंघन किया गया। बीते रोज ही नगर कोतवाली के अंतर्गत 8 कार्यक्रम हुए उन पर कौन सी अनुमति प्रदान की गई। उन्होंने कहाकि उन पर क्यों पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। सुखीजा ने कहाकि शासन-प्रशासन सत्ता के दवाब में व्यापरि हित में आम जनमानस की आवाज उठाने वालों पर ही कार्यवाही कर सकता है। नियम सभी के लिए एक होने चाहिए। ये मुकदमंे सीधे-सीधे जनप्रतिनधियो के डर को दर्शाते हैं। जिसका जवाब वोट की चोट से जरूर दिया जाएगा। बैठक में भूदेव शर्मा, सोनू सुखीजा, विनोद कुमार, राजेश शर्मा, संजू सिंह, अमित कुमार, दीपक कुमार उपस्तिथ रहे। वहीं दूसरी तरफ कुछ व्यापारी सिटी मजिस्ट्रेट से भी मिले उन्होंने प्रशासन से सभी पर एक जैसी कार्यवाही की बात की। सत्ता के दवाब में पक्षपात रवैया न अपनाया जाए अगर कानून सभी के लिए एक है तो एक जैसी कार्यवाही हो मुलाकात करने वालो में अमित कुमार, संजू कुमार, पंकज शर्मा, हेमंत कुमार, धर्मपाल प्रजापति रहे ।