हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सार्थक बनाने के लिएु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के दिशा निर्देशों के क्रम में एसटीएफ देहरादून व हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने स्मैक की डीलिंग करते हुए भगवानपुर इमली रोड स्थित मिलावती ढाबे के पास से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को नशा तस्कर द्वारा समैक की डीलिंग किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ व भगवानपुर पुलिस ने भगवानपुर इमली रोड स्थित मिलावती ढाबे के पास से एक आरोपित को स्मैके साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहतसिम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बालेकी यूसुफपुर भगवानपुर बताया। पुलिस ने आरोपित के पास से 198 ग्राम स्मैक, मोबाइल व 2500 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। अन्तराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी गई है।