भंडारा खाकर आ रही सास-बहु हुई ठगी का शिकार, तीन गिरफ्तार

राह चलती महिलाओं को बातों में उलझाकर जेवरात की ठगी करने वाले गिरोह के 3 शातिर ठगों को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने ठगी के जेवरात एवं नकदी बरामद कर ली।

पुलिस के मुताबिक सुभाष चौक मेन बाजार ऋषिकेश निवासी आभा सिंघल पत्नी मंगल सिंघल ने शनिवार को पुलिस मेे शिकायत दर्ज कराते बताया कि वह और उसकी पुत्र वधू रिचा सिंघल बीते गुरुवार को गंगानगर में एक भंडारे से आ रही थी। तभी पुरानी चुंगी के पास उनसे एक लडके ने हरिद्वार का रास्ता पूछा। इसी दौरान एक दूसरे लडके ने उन्हें उनके पहने जेवरात के एवज में उन्हें 10 लाख देने की बात कही तथा उन्हें विश्वास दिलाने के लिये अपने बैग में से कपडों में लपेटा हुआ नोटों का बंडल निकाला जिसमें ऊपर से 02 हजार का नोट लगा था। जिसे देते हुए पीडि़ता व उसकी बहू से पहने हुए गहने जिनमे 1 गले का पैण्डल, 4 अंगूठी, गले की चौन, कान के चेन वाले टॉप्स तथा 500 रू0 नगद ले लिये। बताया कि जब उन्होंने वह नोटों का बंडल खोला तो उसमें से केवल कागज निकले जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई

पीडि़ता की तहरीर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज की। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुए पुलिस ने मामले में आरोपी तीनों शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम गोपाल पुत्र वीर सिंह सोलंकी निवासी मुरमुरा कॉलोनी लोनी खुशहालपुर पार्क थाना टोनिका सिटी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश,राहुल परमार पुत्र किशन परमार निवासी झुग्गी झोपड़ी मायापुरी फेस टू दिल्ली वर्तमान पता वर्मा रोड विकास नगर थाना मोहन गार्डन दिल्ली व धर्म भाट पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल घाट निवासी वार्ड नंबर 03 सुभाष वार्ड ग्राम भाटापारा थाना भाटापारा जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ बताया। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने ठगी के जेवरात व नकदी बरामद कर ली तीनों आरोपियों का पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 406 मेे चालान कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *