आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएः जसविन्दर सिंह
हरिद्वार। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में जबरन घुसने के मामले में कोर्ट ने कनखल पुलिस को मुकद्मा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अखाड़े के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कोर्ट में याचिका दायर कर मुकद्मा दर्ज करने की गुहार लगायी थी।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने बताया कि बीते वर्ष 10 नवम्बर की सवेरे पंजाब से आए भूरी वाले गुट के दर्जनों लोग अस्थि प्रवाह कराने के बहाने अखाड़े में घुस आए थे और अखाड़े पर जबरन कब्जा करने की नीयत से अखाड़े के संतों को डराया धमकाया। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने सभी को बाहर निकाला था। इस संबंध में एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मुकद्मा दर्ज करने की गुहार लगायी गयी थी। लेकिन पुलिस ने मुकद्मा दर्ज नहीं किया था। इस पर उन्होंने कोर्ट में याचिक दायर कर मुकद्मा दर्ज करने की गुहार लगायी।
याचिका पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने 17 लोगों के खिलाफ थाना कनखल पुलिस को मुकद्मा दर्ज के आदेश दिए हैं। महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि विरोधी गुट अवैध रूप से अखाड़े की धार्मिक संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के इरादे से कई बार कब्जे का प्रयास कर चुका है। जिसे पुलिस प्रशासन और संत समाज के सहयोग से नाकाम किया गया। इसलिए पुलिस को जल्द से जल्द मुकद्मा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए।