हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम दीपक चैहान है और पास के ही फेरूपुर गांव का रहने वाला था। दीपक का जटवाड़ा पुल के पास मेडिकल स्टोर है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसने लॉकडाउन से पहले कपड़े का काम भी शुरू किया था जिसमें उसे काफी नुकसान हुआ था।
सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात 2 बजे के आसपास सूचना मिली कि दीपक चैहान ने जटवाड़ा पुल पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मार ली। सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दीपक आर्थिक और मानसिक तौर से परेशान चल रहा था। इसके चलते उसने ये कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।