आपदा की स्थिति में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किस तरह काम करता है यह एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा विभाग से मांगी गई सूचना (आरटीआई) से मिलता है। जिसके बाद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पर आपदा से सम्बन्धित कई सूचनाओं को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड ना करने का आरोप एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वार लगाया गया है।
हरिद्वार से आर०टी०आई० एक्टिविस्ट, प्रकाश चन्द्र ने बताया कि आपदा की दृष्टि से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील राज्य है। ऐसे में जोशीमठ जैसी प्राकर्तिक आपदा में प्रबंधन की जिम्मेदारी राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कंधों पर है। मगर इसके लिए यह विभाग कैसे काम करता है, उसके कृत्य और कर्तव्य, आपदा की स्थिति में आम जनता उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से कैसे सहायता व सूचना प्राप्त करें, लोक सूचना अधिकारियों के नाम, पदनाम जैसी महत्वपूर्ण सूचनाओं से सम्बंधित प्राधिकरण के 17 बिन्दुओं का मैनुअल्स उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ऑफिसियल वेबसाइट https://usdma.uk.gov.in पर ही उपलब्ध नहीं है। जो कि सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 4 का भी उलंघन है।
उन्होंने बताया कि कैसे राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ऑफिसियल वेबसाइट https://usdma.uk.gov.in पर RTI column को क्लिक करने के बाद मैनुअल्स संबधित पेज दिखाई देता है किन्तु आश्चर्य की बात है कि मैनुअल्स को क्लिक करने पर उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की महत्वपूर्ण सूचनायें खुलने के बजाय लूडो डाउनलोड, क्रोम डाउनलोड करने के पेज खुलते है। जिससे स्पष्ट है की उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपना ही प्रबंधन करने में विफल है।


