हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने पांच हजार के ईनामी फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपित शाहनवाज ऊर्फ बिल्ला उम्र 27 वर्ष पुत्र नसरूद्दीन निवासी जमालपुर कलां, थाना कनखल, हरिद्वार पर ज्वालापुर में अपहरण व हत्या के प्रयास समेत कई संगीन धाराओं में मंुकद्में दर्ज थे। आरोपित पुलिस की आखों में धूल झोककर बचता चला आ रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज आरोपित को सीतापुर ज्वालापुर फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।