हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज व उनके शिष्य आनन्द गिरि के बीच उपजा विवाद आज समाप्त हो गया है। आनन्द गिरि ने आज प्रयागराज में अपने गुरु के चरण पकड़कर माफी मांग ली है। इसके साथ ही मीडिया में दिए गए अपने बयानों को भी वापस लेने संबंधी पत्र जारी किया है। जिसके बाद गुरु-चंेले के बीच उपजा विवाद समाप्त हो गया है।
प्रयागराज में आज आनन्द गिरि ने श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि के पास जाकर अपनी गलती की माफी मांगी और मीडिया में इस आशय का पत्र भी जारी किया। पत्र में आनन्द गिरि ने अपने गुरु से जहां माफी मांग वही गुरु ने भी शिष्य को माफ कर दिया।