हरिद्वार। एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी कके मुताबिक पुलिस को लक्सर के केवलपुरी गांव में एक महिला की मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को कब्जे में ले लिया। लक्सर सीओ विवेक कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई। सूचना मिलते ही विवाहिता के परिजन भी ससुराल पहुंचे। इस दौरान मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि मृतका के गले पर उन्होंने निशान देखा है।
युवती की करीब पांच वर्ष पूर्व केवलपुरी गांव निवासी विक्की से शादी हुई थी।
मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग पिछले लंबे समय से उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे और उन्होंने ही इसकी हत्या की है। पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


