दो दिन पहले बच्चे का हुआ अपहरण, एसएसपी की फटकार पर दर्ज हुआ मुकदमा

हरिद्वार। कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने बच्चे के अपहरण की सूचना मिलने के बाद भी दो दिन तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह की फटकार के बाद कोतवाली पुलिस ने बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब अपहृत बच्चे की तलाश की जा रही है।


हरिद्वार रोड़ीबेलवाला चौकी क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवक अपने बड़े भाई के साथ खेल रहे पांच साल के मासूम का अपहरण कर ले गए। दो दिन गुजरने के बाद भी मासूम का पता नहीं चल सका है। दो दिन से परिजन एक बच्चे के मामले में कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कराने के लिए भटक रहे थे। लेकिन पुलिस ने बच्चे के ना तो अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और ना ही उसकी कोई तलाश की। जिसके बाद रविवार देर शाम एसएसपी ने नगर कोतवाली पुलिस को फटकार लगाते हुए ना केवल बच्चे के अपहरण का मुकदमा तत्काल दर्ज करने के निर्देश दिए, बल्कि बच्चे की सरगर्मी से तलाश करने के लिए भी कहा।


रोड़ीबेलवाला मैदान निवासी मजदूर अरविंद गुप्ता के दो बेटे नौ दिसंबर को कॉम्पलेक्स के आसपास खेल रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक उनके पास आकर ठहर गए। वे दोनों भाइयों से बातचीत करने लगे। इसी दौरान छोटे भाई को युवकों ने ब्रेड पकौड़ा खिलाने की बात कहकर बहला फुसला लिया। जिसके बाद वे उसे मोटरसाइकिल पर अपने साथ बैठाकर ले गए। बड़े भाई ने इस संबंध में तुरंत अपने माता-पिता को अवगत कराया। काफी देर गुजरने के बाद भी मासूम वापस लौटकर नहीं आया, जिसके बाद परिजन काफी परेशान हो गए और रोड़ीबेलवाला चौकी पहुंच गए।
मासूम के अपहरण की सूचना को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। रविवार देर शाम एसएसपी हरिद्वार ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए कोतवाली हरिद्वार पुलिस को जमकर फटकार लगाई। एसएसपी अजय सिंह ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *