परचून की दुकान की आड़ में अवैध नशीले पदार्थ बेचने वाले दुकानदार को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। आरोपी के पास से पुलिस को 2 लाख 78 हजार कैश भी बरामद हुआ है। पुलिस को आरोपी के पास से 130 ग्राम चरस और करीब 5 किलो गांजा बरामद हुआ है।
एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की कुछ दिनों से थाना पुलिस को सूचना मिल रही थी कि दिनेशपुर मछली मार्केट में स्थित दुकान में अवैध नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं। जिस पर देर रात थाना पुलिस ने दुकान में छापेमारी की तो दुकान से 130 ग्राम चरस, 5.685 किलो ग्राम गांजा और एक पेटी से 560 पीस ब्रदर कोगो कंपनी का गांजा पीने का पेपर बरामद हुआ।
आरोपी से दो लाख 78 हजार की नगदी भी बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम ठाकुर सरकार निवासी वॉर्ड नंबर 5 थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर बताया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। आरोपी नशे की खेप उत्तर प्रदेश से लाकर दिनेशपुर में सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।