हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर श्यामपुर पुलिस चौकी के समीप अहमदाबाद से ऋषिकेश आ रही योगा एक्सप्रेस के सामने कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का अपने कब्जे में लिया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर श्यामपुर पुलिस चौकी के समीप अहमदाबाद से ऋषिकेश आने वाली योगा एक्सप्रेस जैसे ही पुलिस चौकी से आगे पहुंची तभी एक व्यक्ति अचानक ट्रेन के आगे कूद गया। रेल की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के कारण रेल सेवा कुछ देर के लिए बाधित रही। श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक आदित्य सैनी ने बताया कि मृतक की पहचान विनोद भट्ट पुत्र सत्य प्रकाश निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में हुई है। मृतक हलवाई का काम करता था। रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है।