हरिद्वार। रेडक्रास सचिव डा. नरेश चैधरी के संयोजन मंें ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर वरिष्ठ नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगायी जा रही है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर, जिसमंे वरिष्ट नागरिकों एवं 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोस दी जा रही है। सभी कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा. नरेश चैधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। 45 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के लाभार्थियों में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिये भी विशेष उत्सुकता दिखाई दी। कोरोना के केस बढने के कारण जन समुदाय में वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूकता बढी है। वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों ने रेडक्रास सचिव डा. नरेश चैधरी एवं वैक्सीनेशन सैन्टरस पर सहयोग करने वाले सभी रेडक्रास स्वयंसेवकों तथा स्वास्थ्य कार्यकत्रियों की विशेष सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। वैक्सीन टीम में विकास देशवाल, तनुजा नौटियाल, डा. उर्मिला पाण्डेय, शैलजा, सलोनी, पूनम, सतेन्द्र नेगी, अंकित कुमार, विजयपाल ने सक्रिय सहभागिता की। ऋषिकुल महाविद्यालय कोविड-19 वैक्सीनेसन सेन्टर पर विशेषकर चलने फिरने में असमर्थ, अति वरिष्ठ नागरिकांे को, उनकी गाडी में ही बैठे हुए वैक्सीन लगवाने की गई सुविधाओं की वैक्सीन लगवाने के बाद सभी लाभार्थी, नागरिक, जनप्रतिनिधि, साधु संत एवं पत्रकारों ने रेडक्रास सचिव डा. नरेश चैधरी एवं उनकी टीम की विशेष सराहना की। नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने भी आज वैक्सीनेशन सेन्टर पर पहुंचकर अपनी धर्मपत्नी मंजू देव को कोविड-19 वैक्सीन लगवाई। नगर मजिस्ट्रेट ने भी वैक्सीनेसन सेन्टर की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ साथ रेडक्रास सचिव डा. नरेश चैधरी और रेडक्रास स्वयंसेवकों द्वारा समर्पण भावना से कियेे जा रहे कार्योें की प्रशंसा की।

गाड़ी में बैठे ही बुजुर्गों को दी जा रही वैक्सीनेशन की सुविधा


