एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला जसपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
पीडि़ता की मां ने बीते 24 नवंबर को थाने में तहरीर दी। जिसमें में महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी घर से गायब है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कोतवाली जसपुर के एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि 24 नवंबर को एक महिला ने तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी घर से गायब है। जिसमें मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। बीती 1 दिसंबर को लड़की बरामद कर ली गई।
एसएसआई ने बताया कि पीडि़त लड़की ने कहाकि उसे नासिर नाम का लड़का बहला फुसला कर ले गया था और उसे जसपुर निवासी एक महिला के घर में रखा था। वहां पर नासिर के अलावा अरमान और अकबर ने उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने मामले में संलिप्त महिला समेत सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।