बारात में शराब पीकर जमकर उत्पात मचाने और तरह-तरह की डिमांड करने वाले दुल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस घर लौटना पड़ा। बता दें की हल्द्वानी क्षेत्र के मुखानी थाना क्षेत्र में एक बरात चर्चा का विषय बन गई। बताया जा रहा है दूल्हे ने अपनी ही बरात में जमकर शराब पीकर उत्पात मचाया। यही नहीं शराब के नशे में दूल्हा 5 लाख नगद और कार की डिमांड के साथ-साथ अपने दोस्तों के पार्टी के लिए पैसा भी मांगने लगा। काफी हंगामे के बाद दूल्हा मंडप छोड़ वहां से फरार हो गया।
मामला देर रात का है जहां हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र के बिठौरिया क्षेत्र निवासी एक युवक की शहर की ही एक युवती के साथ शादी तय हुई थी। रात गाजे-बाजे के साथ बारात गैस गोदाम स्थित एक बारात घर पहुंची। दुल्हन पक्ष की ओर से बारात का स्वागत किया गया।
आरोप है कि जयमाला की रस्म के दौरान नशे में धुत दूल्हा अपना आपा खो बैठा। इसी दौरान दूल्हे और उसके दोस्तों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। शराब के नशे में होने के बाद भी दल्हन पक्ष ने सब कुछ सहकर जयमाला पूरी कराई, लेकिन दूल्हा इसके बाद अपने दोस्तों के साथ बारात छोड़ शराब पीने चला गया। वापस लौटने पर दूल्हा, उसका जीजा और दोस्तों ने खाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
आरोप है कि खाना खराब बताकर दोस्तों की पार्टी के लिए पैसे की डिमांड रख दी। साथ ही पांच लाख रुपये और कार देने के बाद ही शादी करने की शर्त रख दी। विरोध करने पर दूल्हे ने जान से मारने की धमकी दी। हंगामे की सूचना दुल्हन पक्ष ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को शांत कराया जहां दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया।


