हरिद्वार। तीने किसानों के गन्ने के खेतों में आग लगने से करीब 30 बीघा फसल जलकर राख हो गयी। आग के कारण गांव में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों के काफी प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।
बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अकोढ़ा कलां गांव से सटे गन्ने के खेतों में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास मौजूद किसानों में अफरा तफरा मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इलम सिंह, अरविंद कुमार और विनोद कुमार के खंेतों मंे लगी जिस कारण से करीब तीस बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आधे घंटे की देरी से खेतों में पहुंची। जिसके कारण फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है।