क्रिकेट खेलने के दौरान आपसी विवाद में एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग पर देसी तमंचे से फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली नाबालिग के हाथ में लगी और गोली हाथ के आरपार हो गई। घटना के बाद मौके से दो नाबालिग फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के खेड़ा की है।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की खेड़ा में क्रिकेट खेलने के दौरान दो नाबालिग आपस में भिड़ गए। इस दौरान सचिन ने देसी तमंचे से दूसरे पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली नाबालिग के हाथ में लगी और गोली हाथ के आरपार हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर पहुंची रुद्रपुर पुलिस ने अस्पताल में घायल का हाल जाना। पुलिस के मुताबिक दोनों किशोर कॉलोनी में क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के बीच में दोनों में विवाद हो गया। पहले भी दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ था। फिलहाल घटना के बाद गोली चलाने वाला किशोर और उसका साथी फरार हैं।


