आप नेता गोपाल इटालिया के खिलाफ हरिद्वार में परिवाद दर्ज

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के विरुद्ध हरिद्वार कोर्ट में अरुण भदोरिया एडवोकेट ने धारा 292 ,294, 499, 500, 505 (2) आईपीसी में परिवाद दर्ज कराया है। परिवाद में अरुण भदोरिया ने न्यायालय को शिकायत दर्ज कराई की प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने देश हित में काफी योजनाएं चलाई हुई हैं। जिन योजनाओं का लाभ करोड़ों भारतीयों को हुआ है। 1, 80 लाख 96,130 बैंक खाता खोलने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया। नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी लागू कराया गया, स्वच्छ भारत अभियान हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड की वजह से फ्री में इलाज होना के कारणों से आज हिंदुस्तान देश पूरे विश्व में नंबर वन पर है।

कोई भी देश हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री की सलाह के बिना अपने देश में योजना भी नहीं चलाना पसंद करता है जिस कारण अरुण भदोरिया ने अपने देश हिंदुस्तान के सभी लोगों की भावनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साथ जुड़े होने बताया। हाल में ही गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसमें गोपाल इटालिया ने सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच इंसान, फेकू, मूर्ख बनाना नौटंकीबाज आदि शब्दों का प्रयोग करके साथ में नरेंद्र मोदी की माता श्रीमती हीराबेन को नौटंकीबाज, नाटक बाज आदि जैसे शब्दों का प्रयोग करके अपने सहित समस्त देशवासियों की भावनाओं को आघात पहुंचाने की बाबत केस दर्ज कराया है। गोपाल इटालियन ने 100 वर्षीय महिला श्रीमती हीराबेन के लिए सब कुछ जानते हुए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।


इसके अतिरिक्त गोपाल इटालियन जानबूझकर मर्यादा से परे हटकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर टिप्पणी करता रहा। वह केवल अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके अपने आप को चमकाना चाहता रहा है। गोपाल इटालिय ने एक यह भी बयान दिया था कि मंदिर और कथाओं में महिलाओं का शोषण किया जाता है, जो गोपाल इटालिया की छोटी सोच का प्रतीक है जिसके कारण समस्त भारतवासियों की भावनाओं को इनके द्वारा ढेस पहुंचायी है। गोपाल इटालिया जो कि एक जिम्मेदार पद पर पर है और जिम्मेदार पद पर रहते हुए गोपाल इटालिय द्वारा गैर जिम्मेदाराना अपराध किया है। अरुण भदौरिया ने मोबाइल व टीवी में गोपाल इटालिया के द्वारा दिए गए बयान अपने निवास स्थान पर 19 अक्टूबर को देखने पढ़ने व सुनने की जानकारी अदालत को दी है। इसके बाद अरुण भदौरिया ने गोपाल इटालिया को कानूनी नोटिस भी 20 अक्टूबर 2022 को भेजा था, जो गोपाल इटालिया को 29 अक्टूबर 2022 को प्राप्त हो गया, परंतु उनके द्वारा कोई भी अपने कृत्य की बाबत क्षमा याचना ना करने पर अरुण भदौरिया ने न्यायालय जीएम द्वितीय कोर्ट में गोपाल इटालिया के विरुद्ध परिवाद दर्ज कराया है जिसमें न्यायालय में परिवाद दर्ज कर लिया है और वादी अरुण भदोरिया के बयान 21.11. 2022 अगली तिथि नियत करते हुए उपस्थित रहने के आदेश पारित किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *