हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने तीन पेशेवर अपराधियों को स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के पास से स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत 60 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सिंह ने बताया कि रानीपुर पुलिस व एसओजी की टीम ने तीन आरोपियों को नशे के खिलाफ चालाए जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार किया है। बताया कि आरोपियों के पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी बरेली से स्मैक लाकर यहां बेचते थे। आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अमित बंसल पुत्र राकेश बंसल, दीपक बंसल पुत्र जय प्रकाश निवासी गण नई मंडी मुजफ्फरनगर यूपी, राजा ऊर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार बताया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


