जंगल में एक साधु का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत बेल बाबा मंदिर के पास की है। पुलिस की जांच में पता चला कि साधु का नाम भानु गिरि उम्र 55 वर्ष है, जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है।
टीपी नगर पुलिस चौकी प्रभारी संजीत राठौर ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि सड़क से लगे जंगल किनारे एक साधु का शव पेड़ से लटका है। जांच पड़ताल में पता चला कि साधु ने गेरुआ वस्त्र धारण किया हुआ था और पेड़ से उसकी लाश लटकी हुई थी। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि साधु को यहां कभी नहीं देखा गया है।
बताया जा रहा कि साधु उधमसिंह नगर दिनेशपुर काली मंदिर में रहता था। यहां पर साधु कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।


