जिस बच्चे का मुंडन संस्कार कर परिजन दावत देने की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान उसी बच्चे की मौत हो जाने से खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। हादसा यूपी के अमरोहा जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र का है। यहां एक मुंडन संस्कार में दावत के लिए तैयार की गई दाल के गरम भगोने में पांच साल का बच्चा गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में चीख पुकार मच गई है। यह घटना सैदनगली थाना क्षेत्र के करनपुर सुतारी गांव की है।
भरत सिंह खड़गवंशी ने अपने पांच साल के बेटे सुशील का गंगा घाट पर मुंडन संस्कार करवाया था। इस खुशी के मौके पर उन्होंने दावत का कार्यक्रम रखा था। घर में खुशी का माहौल था। खाने के लिए दावत की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान हलवाइयों ने दाल तैयार होने पर गर्म भगोने को कमरे के अंदर बेड के बराबर में रख दिया था। जिस बच्चे का मुंडन संस्कार हुआ था, वह खेलते हुए बेड पर चढ़ गया।
इसी दौरान वह खेलते-खेलते दाल के गर्म भगोने में जा गिरा। इससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन, डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए बच्चे को मेरठ रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ले जाते समय बच्चे की मौत हो गई। मृतक पांच साल का सुशील तीन भाइयों में सबसे छोटा था।


