घर से खेलने के लिए गई एक किशोरी रहस्यमय परिस्थिति में लापता हो गई। जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने रायवाला थाने में दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर पुलिस किशोरी का पता लगाने में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ की रहने वाली एक महिला हाल पता मीरा गोस्वामी के मकान मे आशा रामबापू के आश्रम के पास हरिपुर ने बीते रविवार रायवाला थाने मेे अपनी नाबालिक पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराते बताया कि उसकी 11 साल की बेटी कल शाम शान्ति कुंज में खेलने के लिए कहकर गयी थीएलेकिन शाम तक भी वापस नही लौटी। काफी तलाश करने पर उसका कोई पता नही चल पाया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मेे महिला की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश तेज कर दी। बताया गया कि किशोरी के पास एक मोबाइल फोन भी था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस किशोरी की लोकेशन तलाश करने में जुटी हुई हैं।


