हरिद्वार। बहला फुसलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक श्यामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यकित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चिडि़यापुर निवासी एक युवक ने फोन पर उसकी नाबालिग बेटी से दोस्ती कर उसे बहलाफुसलाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। बताया कि जब लड़की ने युवक की इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
लड़की ने युवक की इस बात से परेशान होकर आपबीती अपने परिजनों को बतायी। जिस पर पीडि़ता के पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकद्मा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को उसके घर से गिररूतार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को मंेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। वहीं पुलिस आरोपी का भी मेडिकल करवा रही है।