हरिद्वार। कम्पनी गोदाम की तिजोरी में रखे लाखों रुपये की नगदी चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
बता दें कि शाहनवाज पुत्र जलालुद्दीन सिटी मैनेजर इंटेक्स ट्रांसपोर्ट कंपनी सलेमपुर ने रानीपुर कोतवाली में दी तहरीर में बताया था कि उनकी कंपनी गोदाम के ऑफिस में रखा लाखों रुपए का कैश चोरी हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरी के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया।
मुखबिर की सूचना पर सिडकुल डेंसो चौक के पास से संदिग्ध दो व्यक्तियों कृष्ण कुमार पुत्र संतराम यादव निवासी ग्राम पगड़ी भोजपुर थाना टांडा जिला अंबेडकर नगर उ.प्र. व शहजाद पुत्र मेहरबान निवासी कस्बा व थाना चरथावल जिला मुज्जफरनगर उ.प्र. को गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना बकूला। आरोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल के पास स्थित झाडि़यों वाले प्लॉट में मिट्टी के भीतर से एक कट्टे में 9,72,588 रुपए व घटनास्थल की एक डीवीआर बरामद की। घटना के संबंध में पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह मनचंदा धर्म कांटे पर कार्य करते हैं तथा वहीं ऑफिस के पीछे बने कमरे में रहते हैं। जिसके बगल में स्थित गोदाम वेयरहाउस के बारे में उन्हें पूरी जानकारी रहती थी। दीवाली के दिन वहां के सभी कर्मचारी अपने घर चले गए थे।
दिवाली के कारण छुट्टी होने की वजह से वहां अधिक पैसा मिलने की संभावना थी। दिवाली के एक दिन बाद उन्होने मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। कृष्ण बाहर से निगरानी करता रहा तथा शहजाद ने गोदाम के ऑफिस रूम का ताला तोड़कर उसके अंदर रखी तिजोरी को तोड़कर रुपये निकालकर नोटों को कट्टे में भर लिया। उन्हने नोटों से भरे कट्टे के अंदर डीवीआर को रखकर उसी झाडि़यों वाले प्लॉट में दबा दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गई धनराशि बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।