सत्ताधारी नेताओं की शह पर धमाचौकड़ी मचा रहे भू माफिया
हरिद्वार। मकान, अपार्टमेंट आदि बनवाने मंें कोई यदि कहीं कोई रूकावट है। यदि विकास प्राधिकरण के अधिकारी आपको परेशान कर रहे हैं तो इससे बचने का एक सरल उपाय है कि सत्ताधारी किसी नेता की चरण वंदना करना आरम्भ कर दो। फिर हर स्तर पर रूका हुआ आपका कार्य बन जाएगा। यहां तक की विभाग द्वारा नियम विरूद्ध बताते हुए कार्यवाही होने केे बाद भी वह कार्य सौ फीसदी सही हो जाएगा। बस इसके लिए आपको नेता की वंदना के साथ भेंट चढ़ानी पड़ेगी।
ऐसा ही एक मामला कनखल क्षेत्र में सामने आया है, जहां कई वर्षों से विकास प्राधिकरण द्वारा एक निर्माण को नियम विरूद्ध बताते हुए उसके निर्माण पर रोक लगा दी थी। एक अपार्टमेंट का निर्माण घराटों के पास किया जा रहा था, जो की गंगा के दो सौ मीटर के दायरे में आ रहा था। जिसके चलते विकास प्राधिकरण ने कार्यवाही करते हुए निर्माण पर रोक लगा दी थी। अब उस अपार्टमेंट में कनखल में एक आयातित नेता की बदौलत फिर से कार्य प्रारम्भ हो चुका है। सूत्र बताते हैं कि निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने के लिए नेता जी को प्रापर्टी डीलर द्वारा कुछ भेंट चढ़ाई गई। इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक दीपावली मिलन समारोह के नाम पर आयोजित नेता जी के कार्यक्रम का सभी खर्च भू व्यवसाई ने किया। बताते हैं कि कार्यक्रम में करीब 5 लाख रुपये का खर्च आया और जो नेता जी को जो चढ़ाया वह अलग।
मजेदार बात यह है जिन नेताजी की कृपा भू व्यवसायी पर हुई वह कनखल में आयातित हैं। इनका करिश्मा यह रहा की विकास प्राधिकरण की रोक के बाद भी कार्य आरम्भ हो गया। इनका जलवा वर्तमान में ऐसा है कि जहां जले हुए चिरागों की रोशनी इनके चुनावी बुझे हुए चिरागांें से कहीं अधिक है। जहां आम आदमी को विकास प्राधिकरण के अधिकारी जरा सी गलती पर रोज चक्कर कटवाते हैं वहीं नेता जी की कृपा के चलते बड़े माफियाओं के आगे प्राधिकरण भी नतमस्तक है।
सूत्रों के मुताबिक अब कनखल निवासी कुछ जागरूक नागरिक इस मामले को लेकर एनजीटी में अपील करने जा रहे हैं।


