हरिद्वार। घर में गड़े धन को निकालने के नाम पर के तांत्रिकों द्वारा लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। थाना श्यामपुर पुलिस ने घर में गड़ा धन निकालने का लालच देकर 12 लाख 50 हजार की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख रुपए, पूजा सामग्री सहित अन्य वस्तुएं भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक भगवत सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी सजनपुर पीली, हरिद्वार ने थाना श्यामपुर में तहरीर देकर बताया कि 5 महीने पहले बिजनौर निवासी प्रदीप जोशी ने उनके घर में गड़े हुए धन को बाहर निकालने और धन बाहर ना निकालने पर परिवार में पुत्रों की अकाल मृत्यु होने का भय दिखाकर 12 लाख 50 हजार रुपए धोखाधड़ी करके ठग लिए थे।
तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की पकड़ के लिए टीम गठित की। पुलिस ने आरोपी प्रदीप जोशी, विक्की जोशी व रोहित को श्मशान घाट श्यामपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से ठगे हुए एक लाख रुपए की नगदी, एक जिसमें 131 धातु के सिक्के, अशर्फियां और मिट्टी का नोट जिसका एक हिस्सा पहले से ही शिकायतकर्ता को दिया गया था बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक भी बरामद की। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


