पंचायत चुनाव में गडबड़ी का आरोप, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कांग्रेस कल देगी धरना

हरिद्वार। जिला पंचायत चुनाव में हुई करारी हार के बाद अब कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने धनबल, बाहुबल और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया है। उन्होंने इस चुनाव की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की भी मांग की है। जिसके लिए वे सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित तमाम विधायकों के साथ धरना देंगे।


प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा जिस तरह चुनावी घोषणा के समय पर भाजपा चुनाव को टाल रही थी, हम तभी समझ रहे थे कि सरकार की मंशा साफ नहीं है। चुनाव जीतने के लिए सरकार ने मनमाना आरक्षण किया। सिर्फ चुनाव जीतने के लिए चुनाव में धनबल, बाहुबल और सरकारी तंत्र का भी दुरुपयोग किया गया। प्रदेश में ऐसा हाल पहली बार देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश, बिहार के पैटर्न पर यदि हम चलें तो इसके दूरगामी और गलत नतीजे होंगे।

उन्होंने कहाकि अगर कोई प्रत्याशी मतगणना में गलती की बात कर रहा है या धांधली की बात कर रहा है तो उसके ऊपर अब केस दर्ज किए जा रहे हैं। प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा सरकार के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में सोमवार सुबह 11 से 1 बजे तक सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हरिद्वार पर एकत्र होकर विरोध दर्ज कराएंगे। इस विरोध प्रदर्शन में न केवल हरिद्वार बल्कि प्रदेश के तमाम कांग्रेसी विधायक और नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस विरोध के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी जाएगी कि यदि सरकार का व्यवहार इसी तरह आगे भी जारी रहा तो सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी।इस अवसर पर राजेश रस्तौगी, अनिल भास्कर, सत्यनारायण शर्मा, मुरली मनोहर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *